नारायणपुर: नौघट्टा में निर्माणाधीन पुल के बगल में डायवर्सन की हो रही है मांग#जनसमस्या
परिवार शाम 4:00 बजे ग्रामीणों ने नौघट्टा में बताया कि नौ घट्टा में पुल निर्माण का कार्य हो रहा है परंतु डायवर्सन नहीं दिए जाने के कारण आवागमन परेशानी हो रही है। साइकिल, बाइक पार करने में बहुत दिक्कत है। लोगों ने विभाग से पहल की मांग की है ताकि पुल के बगल में डायवर्सन बन सके और आवागमन सुलभ हो सके।