लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस शनिवार को उस वक्त माहौल गमगीन हो गया, जब मृतक के परिजन शव के साथ पहुंचे। मृतक के नाती सचिन पटेल ने बताया कि उनके नाना सर्वनाम सिंह पुत्र जुगल किशोर, निवासी गांव मकसूदपुर थाना क्षेत्र पसगवां, बीते 3 जनवरी को गिरने से घायल हो गए थे। हादसे में उनके कूल्हे में गंभीर चोट आई थी, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।