पाकुड़िया: मोगलाबांध मे महेशपुर विधायक ने शिविर में कृषि यंत्र किया वितरण, दो किसानों को मिला पावर टीलर #farmer
Pakuria, Pakur | Nov 16, 2025 पाकुड़िया के मोंगला बाँध स्थित विधायक आवास में रविवार करीव 1 बजे भूमि संरक्षण विभाग अमड़ापाड़ा व कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से कृषि यंत्र वितरण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने रद्दीपुर निवासी रमजान शेख और मोंगला बाँध निवासी असलम अंसारी को अनुदानितख दर पर पावर टीलर सौंपा,उन्होने विकास योजना पर चर्चा कि ।