बिजौलिया: बिजोलिया में शहीद मुरलीधर बोहरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बिजौलिया के मंडोल बांध के पास स्थित गौ रक्षक शहीद मुरलीधर बोहरा गौशाला में उनकी पुण्यतिथि पर आज शनिवार शाम करीब पांच बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। गौ सेवकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। गौशाला संचालक रामफूल धाकड़ ने बताया कि 20 दिसंबर 1999 को फलोदी रेलवे स्टेशन पर गौ तस्करी रोकते हुए 1784 गोवंश को मुक्त कराने के दौरान मुरलीधर बोहरा वीरगति