चरखी दादरी: रामलवास के जयदीप नेहरा ने हरियाणा स्कूल राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता रजत पदक, लोगों ने दी बधाई
रोहतक के सर छोटू राम स्टेडियम में आयोजित हरियाणा स्कूल राज्य स्तरीय खेलों में रामलवास गांव के पहलवान जयदीप नेहरा ने कुश्ती में अन्डर 11 आयुवर्ग के 26 kg भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गांव रामलवास निवासी भूपेंद्र नेहरा ने आज रविवार को सायं 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक मे 7 से 9 नवंबर तक प्रतियोगिता आयोजित की गई।