जयनगर प्रखंड के कोरहिया गाव नव टोली वार्ड नम्बर 06 निवासी फौजी सकलदेव को घेरकर दर्जनों लोगों ने मारपीट कर किया घायल एवं किया लूट पाट ।मामला जमीनी विवाद का बतलाया जा रहा है ।पूर्व में भी अनहोनी घटना घटित होने को लेकर सम्बन्धित विभाग में आवेदन दिया गया था ।