भटवाड़ी: सारी गांव में राशन ले जा रहा पिकप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, 4 लोग थे सवार
विकास खण्ड भटवाड़ी के नाल्डकठूड के सारी गांव में राशन ले जा रहा एक पीकप वाहन करीबन एक बजे सारी मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। जिसमें ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे। जिनको सामान्य चोटे आई है। जिन्हें उपचार हेतु पीएचसी भटवाडी पहुंचाया गया। वाहन संख्या UK10 CA1045