गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शंकरपुर मौजा कुतरौली मोड के पास गोरमी कचनाव रोड का है, जहां सचिन बघेल पुत्र मंसाराम बघेल उम्र 1989 पचेर अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 30 mm 1451 से गोरमी से अपने गांव पचेर जा रहा था, शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास, सामने से आ रही अनियंत्रित लोडिंग टमटम ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया,पुलिस ने किया मामला दर्ज