मुज़फ्फरनगर: सोनू हत्याकांड पर गरजे मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बोले- विपक्ष राजनीति चमकाने में जुटा, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी पर शिकंजा
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोनू कश्यप हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली और एडीजी मेरठ व एसपी से फोन पर त्वरित गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। मंत्री ने पीड़ित परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की।