चंदौली: कोदोचक नाव हादसे में किशोरों की मौत से पहले का वीडियो आया सामने, कुल सवार 7, तीन की मौत, 4 बचे, वीडियो वायरल
जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक चंद्रप्रभा नदी में छठ पर्व के दौरान हुए दर्दनाक नाव हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हादसे से पहले नाव पर सवार सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, जिससे कुछ ही देर बाद नाव अचानक पलट जाती है। वीडियो मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई, वहीं चार लोग बच गए है।