कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव रामतोलया गढ़ाटोली मे विचरण कर रहे जंगली हाथियों के झूंड को वनकर्मियों ने बीती मंगलवार की रात मे पटाखे व मशाल के सहारे रेगरे जंगल की ओर भगाया।मालूम हो कि उक्त जंगली हाथियों का झूंड लगभग 11 दिनों से टुरुण्डू बनटोली के वनक्षेत्र पर विचरण कर रहे थे और खेत व मकान को नुकसान पहुंचा रहे थे।