ड्रमंडगंज थाना के देवहट गांव में बीते बुधवार को सुबह करीब 7:00 बजे 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वन दरोगा की कार में टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था। घटना में गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद गो तस्कर ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए थे। वनदरोगा की तहरीर पर पुलिस अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।