हसपुरा: मां काली पूजा समिति ने बसस्टैंड की ओर से मां काली की मूर्ति विसर्जन के लिए निकाली जुलूस, थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
हसपुरा शहर के बड़ी फिल्ड में रखी गई मां काली पूजा समिति बसस्टैंड कि ओर से शुक्रवार कि शाम मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाली गई। मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दलबल के साथ जुलूस का निरीक्षण किया और पूजा समिति के सदस्यों को शांति बनाए,रखने का दिशा निर्देश दिया।