हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 44 के मोहल्ले में खूंखार कुत्तों का आतंक, मोहल्लेवासी घरों से निकलने से कतरा रहे हैं
टाउन शहर में वार्ड 44 में पिछले कुछ समय से खूंखार कुत्तों का आतंक है। यह कुत्ते राह जाते व्यक्ति के पीछे भागते हैं और काट खाते हैं। आवारा के साथ पालतू कुत्ते भी अब तक कई लोगों को काट चुके हैं। ताजा मामले में एक कुत्ते ने मासूम बालक को काट खाया। इससे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। बच्चे अकेले घर से बाहर नहीं निकल सकते।