कर्रा: 6 नवंबर को कुदलुम गांव में देवठान जतरा लगेगा
Karra, Khunti | Nov 5, 2025 कर्रा प्रखंड के कुदलुम गांव में 6 नवंबर दिन गुरुवार को पारम्परिक देवठान जतरा एवं नागपुरी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. देवठान जतरा में पारम्परिक वेशभूषा में स्थानीय महिला पुरुषों द्वारा सांस्कृतिक लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा. वही जतरा में बच्चों के लिए खिलौने, सिंगार, रंग-बिरंगी मिठाई, मनिहारी, झूला लगाया जाएगा. यह जानकारी कुदलुम पंचायत मु