पनागर: बिलहरी में एक नहीं चार अवैध अहाते संचालित, आबकारी की मिलीभगत से सरकार के आदेशों की अवहेलना, वीडियो वायरल
सरकार के द्वारा शराब आहतो पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद अवैध अहाते आबकारी विभाग के समर्थन से खुलेआम रौशन हो रहे है।जहा बिलहरी शराब दुकान के नीचे और बगेल मे एक नही चार चार अवैध आहतो को संचालन किये जाने का वीडियो मंगलवार रात 9 बजे से वायरल हो रहा है।जहा पूर्व में भी इन आहतो की खबर प्रमुखता से दिखाने के बावजूद कार्रवाई न होने से साफ प्रतीत होता है कि सरंक्षण है ।