नौगावां सादात: नौगांवि थाना पुलिस ने छेड़छाड़ व अन्य कई धाराओं में फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार
अखिलेश कुमार भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी नौगावा सादात अवधभान सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नौगावां सादात के कुशल नेतृत्व में थाना नौगावां सादात पुलिस टीम द्वारा 01 वाछित अभियुक्त 1. अन्जार पुत्र मिद्दा नि0 पंजूसराय थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा सम्बन्धित मु0अ0सं0 297/2025 धारा 76/115(2)/351(2) BNS थाना नौगावा।