पाटी: साधन सहकारी समिति दुबड़ के काश्तकारों का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन जारी
Pati, Champawat | Apr 20, 2025 पाटी विकासखंड के साधन सहकारी समिति दुबई के काश्तकारों का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंदोलन जारी है। काश्तकारों ने कहा कि तीन दिनों तक चली जांच के बाद भी प्रशासन भ्रष्टाचारियों को बचाने का कार्य कर रहा है। जल्द सुनवाई न होने पर आगामी मुख्यमंत्री दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है। साथ ही 22 अप्रैल को सरकारी तंत्र को बिच्छू घास लगाने का भी ऐलान किया।