कुलपहाड़: लिधौरा खुर्द में गन्ने के खेतों में लगी भीषण आग, दो किसानों की 12 बीघा फसल जलकर राख, लाखों का नुकसान
ग्राम लिधौरा खुर्द में मंगलवार को भीषण आग लगने से दो किसानों की लगभग 12 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। इस हादसे में किसानों को करीब 10 से 12 लाख रुपये तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग को दी,लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल पहुंचने से पहले ही राख हो गई गन्ने की फसल।