बलदेवगढ़ पुलिस के द्वारा अस्पताल मोहल्ले के पास अवैध शराब का विक्रय करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया।पुलिस ने बताया कि आरोपी दशरथ पुत्र धनुवा रैकवार उम्र 46 वर्ष जिसके पास से 32 क्वार्टर देसी मदिरा प्लेन के जप्त किए गए।शराब की कीमत 2828 रुपए बताई गई।पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।