देहरादून: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर डाटकाली टनल से जाम से मिली बड़ी राहत
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर उत्तराखंड सीमा के पास डाटकाली में 340 मीटर लंबी नई टनल तैयार की गई है। इस टनल पर ट्रैफिक शुरू होने के बाद क्षेत्र में जाम की समस्या से काफी राहत मिली है। पहले यहां केवल एक पुरानी टनल थी, जिससे दोनों ओर का यातायात गुजरता था। अब नई टनल बन जाने के बाद एक टनल में आने वाला और दूसरी में जाने वाला ट्रैफिक अलग-अलग हो गया है।