बरहेट: रक्सी स्कूल के पास बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दोनों मामूली रूप से घायल
शनिवार को पचकठिया कुसमा ग्रामीण सड़क में रक्सी स्कूल के पास बाइक ने साइकिल सवार को मारा ठोकर घटना में बाइक चालक एवं साइकिल सवार दोनों हुआ घायल दोनों घायलों का निशुल्क प्राथमिक उपचार गांव के ही बलराम शाह ने किया।