कैलारस थाना के सेमई गांव के पास सड़क हादसे में लगभग आधा दर्जन व्यक्ति घायल हुए। घटना के बाद वहां से एसडीएम मेघा तिवारी मुरैना की ओर निकल रही थी। इसी दौरान गंभीर घायल व्यक्ति को तत्काल अपने वाहन से लेकर वह कैलारस अस्पताल पहुंची, जिसे उपचार देकर मुरैना रेफर किया है। एसडीएम नेक काम की तारीफ लोग कर रहे है। यह घटना आज दिनांक 27 जनवरी दोपहर लगभग 2:00 बजे की है।