ओबरा: चोपन में खड़े ट्रक से टकराई चेसिस, चालक को मिर्गी का दौरा आने से हुआ हादसा
चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के मालोघाट स्थित टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की सुबह 10बजे एक 12 चक्का चेसिस के चालक को वाहन चलाते समय अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे चेसिस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। चालक लालता सिंह चौकाघाट, टाटा नगर, झारखंड से चेसिस वाहन लेकर राजस्थान जा रहे थे।