बुलंदशहर: नगर क्षेत्र के काला आम स्थित मलका पार्क में कांग्रेसियों ने मनरेगा स्कीम में बदलाव के विरोध में किया उपवास
“मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में गांधी मूर्ति के समक्ष मलका पार्क में एक दिवसीय उपवास किया। सभी ने उपवास के माध्यम से मनरेगा को बचाने की लड़ाई को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कांग्रेस इस जनविरोधी नीति के खिलाफ लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखेगी।