कवर्धा: बस्तर में सुख-शांति के लिए डबल इंजन की सरकार कर रही कोशिश, नक्सली अगर हथियार त्याग दें तो होगी बातचीत - विजय शर्मा, DCM
बुधवार की सुबह 10:30 बजे के करीब मीडिया से चर्चा के दौरान नक्सलीयो की शांति वार्ता की पेशकश पर कहा आगे कहा कि अगर पत्र की सत्यता सिद्ध होती है तो सरकार वार्ता की दिशा में कदम बढ़ाने पर विचार करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शांति की समर्थक है, लेकिन किसी भी प्रकार की रणनीति या छल से सावधानी बरतना जरूरी है।