बैजनाथ: सीसे स्कूल जंड़पुर की तीन खिलाड़ी छात्राओं का राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ
अंडर-14 जिला स्तरीय बालिका टूर्नामेंट ज्वाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमाड़ मे आयोजित किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जंडपुर की आठ छात्रों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया,वॉलीबॉल में जंडपुर की खिलाड़ी छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया जिला कांगड़ा में वॉलीबॉल की ट्रॉफी अपने नाम की।इसकी जानकारी PTE सुरेश कुमार ने मंगलवार को 5 बजे दी।