हरिद्वार: मिस्सरपुर में आबादी में घुसकर जंगली हाथी ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर किया नुकसान
रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला जारी है। अब यह हाथी नुकसान भी पहुंचाने लगे हैं। मिस्सरपुर गांव में घुसे एक जंगली हाथी ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और चलता बना। यह है वारदात सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने वन विभाग से हाथियों को रोकने की मांग की है।