फतेहाबाद: भुना क्षेत्र के लहरिया गांव में बंद पड़े बिजली घर को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
फतेहाबाद जिले के गांव लहरिया में स्थित बिजली घर को बिजली निगम प्रबंधन पिछले 25 दिनों के बाद भी शुरू नहीं कर रहा इसके बाद आज मंगलवार करीब दो बजे गुस्साए किसानों ने और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और बिजली घर में धरना दिया वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 25 दिनों से खेतों में बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।