सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस की बड़ी सफलता, चिलकाना थाने ने शातिर नशा तस्कर को पकड़ा, 13 ग्राम स्मैक (2.60 लाख कीमत) बरामद
29 जनवरी 2026 को गस्त के दौरान दुमझेड़ा-नल्हेड़ा मार्ग पर आम के बाग से पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 13 ग्राम अवैध स्मैक (लगभग 2.60 लाख रुपये कीमत) बरामद हुई। अभियुक्त के फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है। अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें एनडीपीएस, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के कई मामले शामिल हैं।