धनौरा: गजरौला में दबंगों के हौसले बुलंद, रास्ते में रोककर युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नागलिया मैव में इकरामुद्दीन का परिवार रहता है। इकरामुद्दीन टोकरा पट्टी से नगरिया मैव के लिए आ रहा था। जैसे ही वह नगरिया में के पास पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए खड़े बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें इकरामुद्दीन बुरी तरह घायल हो गया। मारपीट की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।