मोहड़ा: मोहड़ा बीडीओ ने पीड़ित परिवार को ₹20,000 का चेक दिया
Muhra, Gaya | Dec 1, 2025 मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र गेहलौर पंचायत के सोनरा गांव निवासी तपोश शर्मा को बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया। इसकी जानकारी देते हुए मोहड़ा बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को सोनरा छठ घाट पर आहर में डूबने से 7 वर्षीय ऋतिक राज की मौत हो गई थी। मृतक के पिता तपोश शर्मा को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 दिया