तरबगंज: वजीरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के शादी से इंकार पर प्रेमिका ने की आत्महत्या, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
वजीरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में बीते 6 सितंबर को युवती के फांसी लगाने के मामले में पिता ने शनिवार को गांव निवासी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पिता के अनुसार गांव निवासी युवक अनिल पुत्र घिरार्ऊ उनकी पुत्री को मोबाईल खरीद कर दिया था जिससे वो छुपछुप के बात करती थी। पिता को पता चलने पर उसने युवक से पुत्री की शादी करने को कहा तो उसने इंकार करते हुए