चरखारी: मिनी वृंदावन चरखारी में देवोत्थान एकादशी पर उमड़े श्रद्धालु, गूंज उठा 'जय श्रीकृष्ण' का जयकारा
ऐतिहासिक नगर चरखारी भक्ति और उत्साह में डूबा नजर आया। देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर आज आयोजित 142वें ऐतिहासिक मेला सहस्र श्री गोवर्धन्नाथ जी महाराज में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही हजारों भक्तों ने सरोवरों में स्नान कर भगवान गोवर्धन्नाथ जी की परिक्रमा आरंभ की।