पहाड़ी थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि भारतपुर आईजी व डीग एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे आरोपी अरमान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक सिम कार्ड बरामद किया गया। मामले में आरोपी से अनुसंधान जारी है। बुधवार शाम 6 बजे कार्यवाही की मिली सूचना।