नरसिंहपुर: पुरगवा के पास फोरव्हीलर की टक्कर से घायल बाइक चालक का ज़िला अस्पताल में चल रहा है इलाज
करेली थाना अंतर्गत बगवार खमारिया निवासी राहुल यादव पिता जीवन यादव का पुरगवा के पास फोरव्हीलर वाहन ने टक्कर मार दी थी और वह रोड के साइड में डला था जिससे एसपी ने अपनी गाड़ी से करेली सरकारी अस्पताल पहुँचाया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल लेकर आये जहां रविवार 8:30 बजे डॉक्टर के द्वारा घायल का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है