बल्लबगढ़: हरी विहार की मदीना मस्जिद में सैकड़ों नमाजियों ने ईद की नमाज़ अता की
बल्लभगढ़ के हरी विहार स्थित मदीना मस्जिद में आज ईद-उल-फितर के मौके पर सैकड़ों की तादाद में इलाके के मुस्लिम समाज के लोग नमाज़ अता करने पहुंचे। इस मौके पर बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर 40 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि राकेश गुर्जर भी मदीना मस्जिद पहुंचे तथा नमाजियों को गले लगाकर ईद की बधाई दी और देश-प्रदेश में अमन व चैन की दुआ की।