सारठ: कुकराहा दुर्गा मंदिर में महाष्टमी पर मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता, पुलिस तैनात
Sarath, Deoghar | Sep 30, 2025 कुकराहा ग्राम-पंचायत स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में महाष्टमी के दिन दर्शन-पूजन के लिए मंगलवार रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा व सैकड़ों कतारबद्ध थे। बताया कि यहां माता के शीला की पूजा पुत्री रूप में की जाती है व नवमी को हजारों बकरों की बलि होती है, विजयादशमी के दिन मां की विदाई के दौरान हजारों आंखे नम होती है। अष्टमी के दिन दूर दूर से लोग आते हैं