सगड़ी: बटसरा से मझौवा मार्ग क्षतिग्रस्त होने से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों से लगाई गुहार <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत बटसरा से मझौवा जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हैं । जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । परेशान ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में जिम्मेदार लोगों से शिकायत की गई परंतु समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया।