तिरोड़ी: बावनथड़ी नदी और ढोरिया नाले पर बनेगा स्टॉप डेम, पठार क्षेत्र के किसानों को होगा लाभ
बावनथड़ी नदी के वर्षा जल को जगह-जगह पर संग्रहित करने के लिए अब नदी और नालों पर कुछ स्थान चिन्हित किए जा रहे है। इन स्थानों पर स्टाप डेम बनाने की तैयारी है। विधायक गौरव सिंह पारधी ने इस दिशा में पहल करते हुए राजीव सागर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सर्वे करने के लिए कहा था। जिसके बाद एसडीओ रामबाबू अहिरवार ने कनिष्ठ यंत्री के साथ सर्वे करने का काम किया है।