एटा: तहसील सदर क्षेत्र के निधौली रोड, कासगंज रोड पर अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई, 2 जेसीबी व 3 ट्रैक्टर पकड़े
Etah, Etah | Sep 15, 2025 तहसील सदर क्षेत्र के DM के निर्देशन में SDM सदर और तहसीलदार ने तहसील क्षेत्र के निधौली रोड और कासगंज रोड पर दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए रविवार की देर रात पकड़े हैं,खनन माफिया में हड़कंप मच गया,मामले पर एसडीएम सदर विपिन कुमार मोरल ने सितंबर दिन सोमवार दोपहर जानकारी देते बताएं कि यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देशन में की गई है और लगातार जारी रहेगी।