संगरिया: संत आश्रम जोहड़ी फकीरवाली में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया
निष्काम फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा संचालित सामुदामिक मानसिक स्वास्थ्य अभियान के अन्तर्गत 202 वां निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर का आयोजन रविवार दोपहर 12 बजे से शिक्षा संत स्वामी केशवानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर संत आश्रम जोहड़ी फकीरांवाली में किया गया। शिविर में 245 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।