सेवढ़ा: इंदरगढ़ में 2 घंटे तक लगा जाम, दूल्हे, बाराती और यात्री हुए परेशान, पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया
Seondha, Datia | Nov 30, 2025 इंदरगढ़ नगर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है शादी का सीजन की चलते रविवार रात्रि 8 से 10 तक जाम लग जाने के कारण दूल्हा बाराती एवं यात्री परेशान रहे पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया नगर के में रोड पर घोड़ा बग्गी पर सवार दूल्हा 2 घंटे तक जाम में फंसा रहा जिसके चलते वह समय पर टिका नहीं कर सका पुलिस दूल्हा एवं बारातियों को जाम से निकलकर टीका करवाया