रायपुर: मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री की सभा के लिए रायपुर से महिलाओं की 4 बसों को प्राशासक ने रवाना किया
रायपुर कस्बे से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा में भाग लेने के लिए सोमवार को प्रातः साढ़े आठ (8:30) बजे महिलाओं की 4 बसों को प्राशासक विष्णु राठौर ने रवाना किया। गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की डग क्षेत्र के दुधलिया में सभा प्रस्तावित है।