जयनगर: जाम की समस्या बरकरार, एम्बुलेंस समेत कई पदाधिकारी भी घंटों जाम में फंसे
जयनगर रेलवे स्टेशन चौक पर जाम की समस्या बरकरार ,एम्बुलेंस सहित पदाधिकारी एवं अधिकारी भी फसे रहते है इस जाम की समस्या से ,स्टेशन चौक परिसर में रिक्सा ,ठेला ,पान दुकान ,चायदुकांन ,फल दुकान स्थायी तौर पर लगा दिया जाता है जबकि चलंत ठेला होना चाहिए ना कि स्थायी