धनौरा: गजरौला में घायल प्रधान ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम
गजरौला लगन समारोह से लौटते समय किसी पशु से बाइक टकरा जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए पतेई एमन के प्रधान की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गई। शुक्रवार को परिजनों ने तिगरी में उनका अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार पतेेई एमन के प्रधान समरपाल सिंह 25 नवम्बर को अपने भतीजे के साथ एक लगन समारोह में शामिल होने सुनपुरा कलां गांव।