नैनीताल: रॉकेट से लगी ओल्ड लंदन हाउस भवन में आग, प्रतिष्ठान के सीसीटीवी में रिकॉर्ड वीडियो में दिख रही चिंगारी
शहर के मल्लीताल मोहनको चौराहे पर स्थित ओल्ड लंदन हाउस भवन में लगी आग के कारणों की परत आखिरकार खुल ही गई। आतिशबाजी में रॉकेट की चिंगारी भवन के एक हिस्से में गिरती दिख रही है।बुधवार करीब 5:00 बजे एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि भवन से सामान्य आवाजाही करने वाले लोगों को कितना खतरा है