सज्जनगढ़: संदलाई गांव में साधु संत कोटवाल महंत का समागम, धर्म सभा होगी, मोदी जी के कार्यक्रम में संतों को दिया जाएगा न्योता
सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के संदरलाई गांव में आज मंगलवार को विशाल धर्म सभा का आयोजन है जिसमें कइ साधु संत कोटवाल महंत आएंगे, आज मंगलवार सुबह 7:00 बजे कुशलगढ़ पूर्व संसदीय सचिव भीमा डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में सबसे बड़ा और भव्य संत महंत साधु संतों का समागम हो रहा है। धर्म सभा का आयोजन होगा ।महान विभूतियों के दर्शन व आशीर्वाद मिलेगा।