झांसी: चंद्रमारी हनुमान मंदिर में भारत-पाक क्रिकेट मैच के लिए व्रज यज्ञ, भारत की जीत के लिए की गई प्रार्थना
Jhansi, Jhansi | Sep 14, 2025 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर पूरे देशभर में क्रिकेटप्रेमियों का रोमांच चरम पर है। इसी कड़ी में रविवार की दोपहर 4 बजे सीपरी बाजार स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री चंद्रमारी हनुमान मंदिर में वज्र यज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी लल्लन महाराज के नेतृत्व में हवन में क्रिकेट प्रेमियों ने व्रज यज्ञ में दी आहुति।