खुर्जा: गांव सिरयाल में भाकियू लोकशक्ति ने पंचायत का आयोजन किया, मंदिर पर हुई चोरी का खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
खुर्जा जेवर रोड सिरयाल पर भाकियू लोकशक्ति ने पंचायत का आयोजन किया और मंदिर पर हुई चोरी का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है,बाद में थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और 10 दिन में चोरी की खुलासा का आश्वासन दिया, तहसीलदार खुर्जा को भी एक ज्ञापन सोपा गया, पंचायत बुधवार सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई।